महाकाल की नगरी उज्जैन में हुआ प्रदेश स्तरीय पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह,बालाघाट से अमित जैन भी हुए सम्मानित

●ब्यूरो चीफ रिपोर्ट●
तिरोडी■ अखिल भारतीय पत्रकार एवं संपादक एसोसिएशन के तत्वाधान में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में नववर्ष मिलन एवं पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए पत्रकारों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर मुख्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया साथ ही अतिथियों का मोती की माला एवं महाकाल बाबा का पंचा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि बालाघाट नगर पालिका सभापति मानक बर्वे जी रहे ।विशेष अतिथि संगठन के राष्ट्रीय महासचिव आशीष मिश्रा,भारतीय जनता पार्टी उज्जैन जिला महामंत्री विशाल राजोरिया संगठन के प्रदेश संयोजक मंगल सिंह कालमा संगठन के संभाग अध्यक्ष अजय सिंह राठौर एवं संगठन के जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी रहे सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। आशीष मिश्रा जी के आतिथ्य में मध्य प्रदेश से बालाघाट, उज्जैन, शाजापुर खरगोन ,खंडवा ,इंदौर ,देवास मंदसौर ,रायपुर ,राजनांदगांव धार आदि जिलों के पत्रकारों का सम्मान किया गया।
सर्वप्रथम
अजय सिंह राठौर उज्जैन संभाग अध्यक्ष राकेश तिवारी जी उज्जैन जिला अध्यक्ष,अशोक मीणा,गोविंद सिंह जोनवाल, मंगल सिंह कालमां जी को संघ का नियुक्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। और सुनील मालवीय नगरपालिका परिषद देवास,जयंत गुप्ता खरगोन,दीपक गुप्ता,अमित जैन तिरोडी (बालाघाट ) चुन्नी लाल ठाकुर, दीपक महाजन,सौरभ दुबे,इनका स्वागत अभिनंदन पत्र बाबा महाकाल का पंचा ओडाकर एवम मोतियों की माला पहनाकर किया गया।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बताया कि आप सरस्वती पुत्र हैं ।आपके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है ।आप समाज और शासन का आईना है ।कलमकार ही शासन को उसकी कमियां एवं गलतियां बताता है। और उसे सुधार करने पर मजबूर करता है और समाज को सुदृढ़ बनाता है कार्यक्रम का संचालन सृष्टि तिवारी एवं अशोक मीणा ने किया आभार श्री मंगल सिंह कालमा ने माना।
इस भव्य कार्यक्रम में भारी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम पश्चात बाहर से आए हुए अतिथियों ने वीआईपी प्रोटोकाल के तहत भगवान महाकाल के दर्शन किए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संभाग अध्यक्ष अजय सिंह राठौर, और जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी उज्जैन की विशेष भूमिका रही।
आगामी महीनों में संघ के कार्यक्रम और भी जिलों में आयोजित किए जाएंगे।