खास खबर
सूरजपुर अंजुमन इस्लामिक इंतजामिया कमेटी के चुनाव की जिम्मेदारी बदरूजमा खान को दिया गया! वक्फ बोर्ड छत्तीसगढ़ का आदेश सुरजपुर अंजुमन इस्लामिया इंतिजामिया कमेटी का चुनाव कराया जायेगा !

●आशीष साहू● सूरजपुर■
वक्फ बोर्ड छत्तीसगढ़ का आदेश सुरजपुर अंजुमन इस्लामिया इंतिजामिया कमेटी का चुनाव कराया जायेगा वक्फ बोर्ड रायपुर द्वारा एडहॉक कमेटी को आदेशित किया गया है कि अंजुमन कमेटी का चुनाव संपन्न कराया जाए एडहॉक कमेटी के प्रमुख बादरुज्जमा खान को लेटर जारी करके बोर्ड द्वारा चुनाव संपन्न कराने को आदेशित किया गया है बहुत जल्द सुरजपुर अंजुमन कमेटी में नई कमेटी के गठन की प्रकिर्या सुरु हो जायेगी!