खास खबर

अमर इंफ़्रा. की आधा- अधूरा पुल निर्माण व अव्यवस्था के चलते पुराना धमतरी – रायपुर मुख्य मार्ग हुआ बाधित,सड़क में चलने वाले राहगीर को दिनभर उठानी पड़ी समस्या

●युगल किशोर साहू● धमतरी■  पिछले 2 दिनों से मूसलाधार बारिश के चलते एवं अमर इंफ़्रा.अधूरे पुलिया निर्माण में सुस्त रवैया के चलते दिनभर राहगीरों को भारी संकट का सामना करना पड़ा है राहगीरों को भखारा व धमतरी,रायपुर आने-जाने के लिए सेमरा, सुपेला मार्ग का सफर तय करना पड़ा है बता दे कि अमर इंफ़्रा. द्वारा भखारा – धमतरी मुख्य मार्ग में सड़क व पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है सड़क निर्माण कार्य के अंतर्गत भखारा स्तिथ रोशन राइस मिल के समीप पुलिया निर्माण किया जा रहा है पुलिया निर्माण कार्य की लेटलतीफी के चलते व सुनियोजित व्यवस्था न होने के कारण 2 दिन से मूसलाधार बारिश होने से जो पुलिया निर्माण किया जा रहा है उसके बगल में कच्चा नाला बनाकर सड़क बनाया गया था जिसके ऊपर 2 फिट तेजधार में राहगीर जान हथेली में रख कर सड़क पार करने में मजबूर है रास्ता पूर्ण रूप से बाधित हो चुका है इस संबंध में अमर इंफ्रा के डी.पी.एम अनंत कुमार राउत ने बताया कि पानी निकासी की समस्या को ठीक करने के लिए निर्मित हो रहे पुलिया के बगल से रपटा नुमा पुल का निर्माण किया जा रहा है जिससे पानी निकासी की समस्या दुरुस्त हो सके हमारी टीम पूरी तरह से जुटी हुई है इसी प्रकार राहगीरो ने बताया कि भखारा से रायपुर जाने में परेशानी हो रहा है रोशन राइस मिल के समीप अमर इंफ़्रा. द्वारा पुलिया निर्माण किया जा रहा है जो कछुआ की चाल से भी कम गति में चल रहा है जिसके चलते राहगिरो को भारी मशक्कत का आज सामना करना पड़ रहा है साथ ही पुल निर्माण और सड़क के बगल में ही विद्युत पोल लगा हुआ है जो गिरने के कगार में है जिससे किसी बड़ी दुर्घटना हो सकता है सवाल यह है कि अगर कोई घटना घटित होता है तो आखिर इसके जिम्मेदार कौन होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button