हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, जल जीवन मिशन और अमृत सरोवर योजना के कार्यो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

●रायपुर ब्यूरो चीफ●
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ■ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जनपद पंचायत पेंड्रा के ग्राम पंचायत देवरीखुर्द और ग्राम पंचायत दमदम के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, जल जीवन मिशन और अमृत सरोवर योजना के कार्यो का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को गांवों के सभी पारा-मोहल्लों में आवश्यकतानुसार कार्य कराते हुए पंचायतों का विकास करने के निर्देश दिए है।
कलेेक्टर ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर देवरीखुर्द मंे दवाओं की उपलब्धता, डिलीवरी कक्ष, संग्रहण कक्ष आदि का निरीक्षण किया और सेंटर में मौसमी बीमारियों डायरिया, उल्टी दस्त, आदि के मरीजों की संख्या की जानकारी ली। उन्होने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है, जिससे आसपास के गांवों के मरीजों को सामान्य बीमारियों के लिए जिला अस्पताल जाना न पडे़। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत देवरीखुर्द के देवराज तालाब और ग्राम पंचायत दमदम के भुतही तालाब में अमृत सरोवर योजना के तहत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया और तालाब के लिए इनलेट-आउटलेट की व्यवस्था, चबूतरा निर्माण, चलने के लिए पाथवे, ध्वजारोहण के लिए चिन्हांकित स्थल की जानकारी ली और तालाब किनारे के वृक्षों के चारो ओर चबूतरा बनाने कहा। इसके साथ ही उन्होने गांवों मंें भूमि समतलीकरण तथा मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होने प्राथमिक शाला परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों की संख्या, प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र आने वाले बच्चों की संख्या, बच्चों के लिए खानपान की व्यवस्था सहित गांव में गर्भवती माताओं की संख्या और गर्म भोजन वितरण की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होनें ग्राम पंचायत दमदम के नवापारा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कराए जा रहे जलजीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण किया और 10 दिन के भीतर ग्रामीणों के घरों में पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेंड्रा श्रीमती इंदिरा मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।