खास खबर
राजीव युवा मितान क्लब खपरी(सिलौटी)के युवाओं ने गुरुपूर्णिमा के अवसर पर किया वृक्षारोपण

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ आज गुरुपूर्णिमा के अवसर धमतरी जिले के ग्राम खपरी (सिलौटी) के राजीव युवा मितान क्लब के युवा विजय साहू व उनके साथी द्वारा 11 नग आम और 5 नग नीम के पौधे का रोपण किया वृक्षारोपण के अवसर पर विजय साहू ने बताया कि लगातार अधिकतम पेड़ो की कटाई लगातार होने के कारण नदियों में भूस्खलन बढ़ गई है जिसे रोकने के लिए अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है वृक्षारोपण महत्वपूर्ण है क्योंकि वृक्ष जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मानव जाति के जीवन असंभव है वृक्षारोपण करने में उनके साथी भोजराज, राहुल,शेषनारायण,रोशन ने रोपे गए पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया