शा. मा. शाला धौराभाठा(खिसोरा)में वृक्षारोपण द्वारा दिया संदेश

●राजू साहू●
मगरलोड■ शासकीय माध्यमिक शाला धौराभाठा के शाला प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया जिसमें कक्षा छठवीं ,सातवीं ,आठवीं के छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्रधान पाठक एन के शर्मा सर ने बच्चों को विलुप्त पौधों के विषय में जानकारी दी और पौधों की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला साथ ही पौधों के देखभाल करने को कहा|शिक्षक कोमेश साहू ने बताया वृक्षारोपण महत्वपूर्ण है क्योंकि वृक्ष जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मानव जाति के जीवन असंभव है|शिक्षक उत्तम कुमार साहू ने बताया कि पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पौधे मदद करते हैं यह हवाओं को शुद्ध करते हैं पानी को संरक्षित करते हैं जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं और समग्र पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं|इस अवसर पर पाम कनेर विद्या पत्ती एवं विभिन्न फलदार पौधों का रोपण किया गया|यह जानकारी शिक्षक उत्तम कुमार साहू ने दिया