बगौद के सरपंच का मनमानी,गरीब मजदूर का गिराया मकान

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ कुरुद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बगौद में सरपंच की मनमानी के कारण शंकर साहू का जीवन यापन करने का साधन मकान और दुकान को तोड़ दिया गया पीड़ित शंकर साहू ने बताया जब वह रोजी मजदूरी कर पाई पाई जोड़ कर रोड किनारे मकान और दुकान बनाया तो पंचायत ने कोई आपत्ति नहीं की और न ही किसी प्रकार की नोटिस दिया और जब मकान में रहने और दुकान में रोजगार चला कर परिवार का खर्चा उठा रहे थे तब पंचायत ने बिजली कनेक्शन का एनओसी दी फिर सरपंच ने पीड़ित कहा की तुम्हें अगर मकान और दुकान बचाना है तो मुझे पैसा देना होगा नहीं तो तुम्हारा मकान और दुकान को तोड़वा दूंगा पीड़ित शंकर साहू ने बताया की सरपंच पति मोटी रकम मांगे तो मैंने मना कर दिया तो कुछ दिन बाद बिना नोटिस दिए मेरे मकान और दुकान को तुड़वा दिया जिससे अब परिवार पालन-पोषण में दिक्कत आ रही है क्योंकि रहने का साधन और रोजी-रोटी का जरिया छिन गया है वे शासन से निवेदन कर रहे हैं सरपंच के ऊपर उचित कार्यवाही होना चाहिए और मुझे मेरा मकान दुकान का मुआवजा मिलना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता तो मैं और मेरा परिवार कुछ गलत कदम उठाते हैं तो उनका जमीदार सरपंच और शासन का होगा|