राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश

●यजुवेंद्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अच्छा काम करें और आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें। राजस्व अभिलेख दुरूस्ती के लिए आम आदमी को अनावश्यक रूप से परेशान होना न पड़े। समय पर कोर्ट लगायें, ऐसा कोई काम न करें, जिससे आम लोगों को असुविधा हो। अविवादित बंटवारा के प्रकरणों को ग्राम पंचायत के माध्यम से निराकृत कराने तथा बंदोबस्त त्रुटि सुधार के लिए राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की टीम गठित कर प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। बिना किसी कारण के बार-बार पेशी नहीं देने तथा विवादित राजस्व प्रकरणों का भी निराकरण समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायतों में स्वीकृत निर्माण कार्य बंद होने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच से वसूली की कार्यवाही करने अथवा उनसे कार्य को पूर्ण कराने के लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने सभी एसडीएम को अधिक से अधिक से फील्ड भ्रमण करने और खाद-बीज के स्थिति की नियमित समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया है।