कोटेश्वर धाम में सावन महोत्सव कल से मनाया जाएगा

●अभिनव अवस्थी●
नगरी सिहावा■ नगरी क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री भीमा कोटेश्वर महादेव ग्राम कोटाभर्री में विराजीत स्वयंभू ज्योतिर्लिंग श्री भीमा कोटेश्वर महादेव में इस वर्ष श्रावण मास में भव्य सावन महोत्सव का आयोजन किया जा है जिसका शुभारंभ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 13 जुलाई कोे श्री भीमा कोटेश्वर महादेव की विशेष पूजा अर्चना के साथ आरंभ होगा तथा पूरे सावन मास में शंभू ज्योतिर्लिंग श्री भीमा कोटेश्वर महादेव की पूजा अर्चना अभिषेक हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न होंगे तथा दूरस्थ अंचलों से पधारे कांवरियों व श्रद्धालुओं के लिए ठहरने ,भंडारे की विशेष व्यवस्था समिति की ओर से भी किया गया है तथा सावन मास के प्रत्येक सोमवार को श्री भीमा कोटेश्वर महादेव की पूजा अर्चना अभिषेक हवन का कार्यक्रम होंगे ततपश्चात महाप्रसादी वितरित किये जायेंगे।सावन मास में कोटेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार हवन पूजन होगा।