कलेक्टर ने जनसंख्या स्थिरीकरण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

●रायपुर ब्यूरो चीफ●
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही■ विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा अंतर्गत जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट प्रांगण से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के गौरेला, पेेंड्रा और मरवाही विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण के दौरान जनसमुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाई जाएगी और परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों को अपनाने के लिए जागरूक किया जाएगा। कलेक्टर ने परिवार नियोजन के लिए अस्थाई साधनों का प्रसार-प्रचार करने तथा स्थाई साधनोें के लिए हितग्राहियों की सूची तैयार कर कार्ययोजना बनाने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है। शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र सिंह पैकरा, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक पेड्रा श्री अरविंद सोनी उपस्थित थे।
/आनंद