खास खबर

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

शासकीय योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा पात्र हितग्राहियों को करे लाभान्वित- राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष

●रायपुर ब्यूरो चीफ●

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही■ छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू (केबिनेट मंत्री दर्जा) ने आज कलेक्ट्रेट परिसर के अरपा सभाकक्ष में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने शासन के समस्त विभागों द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के हित में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की।
बैठक में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि हम सभी का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना होना चाहिए। उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं सहित पात्र लोगों को निश्चित समय में अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने कहा जिससे अन्य पिछड़ा वर्ग का कोई भी व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित ना रहे। श्री साहू ने जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की आवश्यकता की बात कही और इसके लिए संबंधित विभाग को मांगपत्र भेजने कहा। उन्होंने आदिवासी छात्रावासों में सीट खाली होने पर अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को सीट दिलाए जाने कहा। उन्होंने श्रमिकों के कल्याण के लिए श्रम विभाग को शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने कहा। मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ने समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग सहित अन्य विभागों को जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य करते हुए शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने कहा। इसके साथ ही विधायक डॉक्टर ध्रुव ने जिले में खाद बीज के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा खाद बीज की उपलब्धता के अद्यतन स्थिति की जानकारी नियमित उपलब्ध कराए जाने कहा। जिससे जिले के किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। बैठक में समाज कल्याण विभाग, आदिम जाति विकास विभाग, अंत्यावसायी, श्रम विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य विभाग, पशुधन विकास विभाग, उद्यान विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के अद्यतन स्थिति सहित योजनाओं से अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी ली गई। बैठक में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष श्री आर एन वर्मा (राज्य मंत्री दर्जा) एवं सदस्य श्री महेश चंद्रवंशी, जनपद पंचायत मरवाही अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह मरावी, श्री रमेश साहू आदि उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button