छत्तीसगढ़ के कोयला व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी के बयान के बाद राज्य सरकार खतरे में दिख रही है. आयकर विभाग के छापे को लेकर सूर्यकांत तिवारी ने बड़ा खुलासा किया है पढ़िए पूरी खबर!

●रायपुर ब्यूरो चीफ●
छत्तीसगढ़ में 30 जून को आयकर विभाग ने कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया के घर छापा मारा था. इसके अलावा सूर्यकांत से जुड़े कुछ लोगों के ठिकानों पर भी छापा पड़ा था. उसी छापे के बाद से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. इस छापे को लेकर पहले बीजेपी और फिर बाद में कांग्रेस के बीच ज़ुबानी हमले चले लेकिन रविवार को सूर्यकांत तिवारी ने एक वीडियो संदेश के सहारे कई गम्भीर आरोप लगाए. जिससे प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है. सूर्यकांत तिवारी ने इस छापे पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी उस पर झूठे बयान के लिए दबाव बना रहे थे. सूर्यकांत ने यहां तक कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन कर के मुझे मुख्यमंत्री बनने तक का प्रस्ताव दिया गया. सूर्यकांत ने कहा आयकर की टीम ने कहा की प्रदेश के 40 से 45 विधायकों से उसके बहुत अच्छे संबंध हैं. उनकी एक सूची बना लूं बाकी विपक्ष के विधायकों के सहयोग से सत्ता पलट हो जाएगी. अपको छत्तीसगढ़ का एकनाथ शिंदे बना देंगे.