खास खबर
कपालफोड़ी मे नेत्र चिकित्सक द्वारा लगाया शिविर

●राजू साहू●
धमतरी■ मगरलोड ब्लॉक के कपालफोड़ी में शासकीय माध्यमिक शाला एवं गाडा़डीह के बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया एवं जिन्हें दृष्टि दोष पाया गया उन्हें नि:शुल्क चश्मा शासन द्वारा प्रदान किया गया ।उपयुक्त परीक्षण श्री देवेंद्र कुमार साहू नेत्र सहायक अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसदा के द्वारा किया गया। जिसमें इस शिविर में बच्चे बड़ी संख्या में भाग लिया