खास खबर

स्वच्छता अभियान चलाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

●अमित दत्ता●

स्वच्छता अभियान चलाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

उमरिया■  जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया के द्वारा बिरसिंहपुर पाली के विख्यात सगरा तालाब में स्वच्छता अभियान चलाते हुए पौधारोपण भी किया।
टीम लीडर हिमांशू तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तालाब में स्वच्छता अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य तालाब से पॉलीथीन, प्लास्टिक आदि निकला था। युवा टीम उमरिया के द्वारा 1 सप्ताह तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।इस दौरान तालाब के अंदर उगे जलीय पोधों को बाहर निकाला गया। साथ ही तालाब में कचरों व अन्य सामग्रियों को भी निकालकर बाहर किया गया। जिससे कि तालाब का जल निर्मल हो सके। युवाओं का कहना है कि उक्त तालाब के संरक्षण के लिए वह हमेशा से प्रयासरत रहे हैं। इसमें मिलने वाले गंदे पानी की नालियों को बंद कराया गया है। अब युवाओं ने तालाब को स्वच्छ बनाने के प्रयास में जुट गए हैं। स्वच्छता अभियान के तहत तालाब सफाई में जुटे युवाओं ने इसे पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।अभियान के तहत सुबह 6 से 8 बजे तक सभी श्रमदान कर तालाब के किनारे पड़े कचरों को एकत्रित कर उसका निपटारा कर रहे हैं। साथ ही लोगों को तालाब को स्वच्छ रखने और कचरा नहीं फैलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर तपस गुप्ता,समाजसेवी हिमांशू तिवारी,ज्योति विश्वकर्मा, नरेश प्रजापती,चंचल साहू,मधु गुप्ता,गायत्री साहू,रेनू कोल,रखी कोल,करन बैगा, प्रेरणा तिवारी,लष्मी सिंह,पूजा परास्ते,शिवनी बर्मन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button