ग्राम कुंडेल के सोसायटी गोबर खाद की जगह कूड़ा कंकड़ और गुटका का पाउच कर रहे वितरण

●राजू साहू●
धमतरी■ मगरलोड ब्लाक के ग्राम कुंडेल के सोसाइटी में मुख्यमंत्री की योजना का उड़ा रहे हैं धज्जी जी हां बता दें कि बहु उद्देश्य से मुख्यमंत्री के द्वारा रसायनिक उर्वरक खातों को दूर करने के लिए वर्मी कंपोस्ट गोबर खाद का प्रचार कर रहे हैं लेकिन ग्राम ग्राम कुंडेल में वर्मी कंपोस्ट खाद पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है ग्रामीणों को वर्मी कंपोस्ट खाद की जगह दिया जा रहा है कूड़ा कंकड़ और गुटका पाउच का वितरण जी हां आपको बता दें कि स्पष्ट नजर आ रहा है वीडियो से
किसान भाइयों को ₹300 कूड़ा कंकड़ और गुटखा का पाउच कर रहा है वितरण
जब कुण्डेल के विजय साहू ग्राम विस्तारक अधिकारी इसके संबंध में पक्ष लेने का प्रयास किया गया मोबाइल फोन नहीं उठाया गया और इसके अधिकारी मगरलोड नारेठि से पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो मोबाइल फोन नहीं उठाया
जिससे ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल दिखाई दे रहा है अब देखना यह है कि वहां के ग्राम सेवक के ऊपर का करवाई किया जाता है या यूं ही ग्राम सेवक को बढ़ावा देंगे