मौत को आमंत्रण दे रहा, विद्युत ट्रांसफॉर्मर की सर्किट बोर्ड,बच्चे और मवेशियों के लिए बन सकता है खतरा

●युगल किशोर साहू●
भखारा■ जैसे – जैसे बारिश का मौसम आता है ठीक वैसे – वैसे विद्युत विभाग ठीक अपने कामो में जुट जाती है कि लोगो को किसी भी प्रकार से करंट से खतरा न हो और किसी भी प्रकार से जनहानि न हो लेकिन धमतरी जिले के भखारा तहसील में आने वाली ग्राम पंचायत सुपेला से एक मामला आया सामने आ रहा है जिससे बच्चे,बूढ़े और मवेशियों को कभी भी जनहानि हो सकता है
मामला ऐसा है कि मुख्य सड़क मार्ग के पाई में स्तिथ विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है जो सड़क से एकदम ठीक पाई से लगा हुआ है और ट्रांसफार्मर को संचालित करने वाला सर्किट बोर्ड सड़क के पाई के निचले हिस्से में लगाया गया है जिसको छूने मात्र से विद्युत धारा प्रवाहित होने वाला करंट कभी भी जनहानि कर सकता है ग्रामवासियों ने कई बार ग्राम सुपेला के सरपंच लीलेश्वरी देवांगन को मौखिक शिकायत दी है लेकिन सरपंच द्वारा लोगो की शिकायत को अनदेखी किया जा रहा है लोगो का कहना है कि सड़क की पाई में लगी ट्रांसफार्मर को तत्काल हटाया जाए या फिर सर्किट बोर्ड को ऊपर किया जाए जिससे जनहानि की घटना से बचा जा सके अब देखना ये है कि लोगो की समस्या का निदान आखिरकार कब तक होता है