नगर पंचायत भखारा:- मृत व्यक्तियों की दाह संस्कार के दूसरे दिन मुक्तिधाम से गायब हो रही अस्थियां,नगर में दहशत का माहौल

●युगल किशोर साहू●
भखारा■ नगर पंचायत भखारा में मुक्तिधाम से गायब हो रही अस्थियां चर्चा का विषय बनी हुई है हिंदू धर्म के रीति रिवाज के अनुसार मानव की मृत्यु के पश्चात उसकी काया का दाह संस्कार किया जाता है इसके बाद बची हुई अस्थियों को पावन नदी या घाट में पूजा अर्चना के बाद विसर्जन कर दिया जाता है जिससे मृत आत्मा को इस सांसारिक जीवन से सदैव के लिए मुक्ति मिल जाती है लेकिन कुछ वर्षों से नगर भखारा में मृत व्यक्तियों के दाह संस्कार के बाद दूसरे दिन परिवार वाले मुक्तिधाम में अस्थियां संग्रहित कर उन्हें विसर्जन की तैयारी के लिए जाते हैं, इसी घटनाक्रम में मुक्तिधाम में आश्चर्यजनक और चौका देने वाली गतिविधियां नजर आ रही हैं जिसमें दाह संस्कार के दूसरे दिन वहां से कुछ अस्थियां गायब नजर आती है नगर में इस घटना की जानकारी होने से दहशत का माहौल व्याप्त है उक्त घटना के कारण नगर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं इस विषय में नगर के जागरूक नागरिक एवं बस्ती पंचायत के प्रतिनिधि महेंद्र निर्मलकर एवं गणपत दीवान ने कहा कि नगर में अस्थियों के गायब होने की घट रही इस प्रकार की अप्रिय घटनाएं पहली बार नहीं हुई है करोना काल से यह सिलसिला चला रहा है नगर की सुख शांति के लिए नगर में हवन यज्ञ पूजा-पाठ भी कराया जा चुका है पता नहीं कौन है जो इस प्रकार के अनैतिक घटना को अंजाम दे रहा है जिससे नगर क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा उक्त घटना की जानकारी भखारा थाना में दी जा चुकी है जिसकी विवेचना अभी जारी है।