खास खबर
समाधान एकेडमी के दो बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय होने पर ग्राम करेली में किया सम्मानित

●राजु साहू●
मगरलोड■ समाधान एकेडमी,करेली बड़ी में पिछ्ले वर्ष 2021-22 में दो बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय के लिये हुआ था। इस वर्ष 2022 में भी बच्चों की मेहनत रंग लाई जिसमें तीन विद्यार्थियों कु. तृप्ति, पिता- प्रीतम साहू , सोमेश, पिता- गिरधर साहू व रोशन, पिता- जैतराम बघेल का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं के लिये हुआ है। तीनों विद्यार्थी शुरू से ही होनहार और प्रतिभावान रहें हैं।उनके चयन होने पर प्रधानपाठक चूड़ामणि साहू ,शिक्षक टिकेश्वर ध्रुव,भूपेन्द्र साहू,उत्तम साहू,भूपेन्द्र यादव,गोदावरी साहू, कांति निषाद,रानीश्रीवास,भाग्यश्री साहू ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।