खास खबर
महाश्वेता शिशु मंदिर की छात्रा राशि देवांगन का नवोदय में चयन,पालको ने हर्ष व्याप्त जताया

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ महाश्वेता शिशु मंदिर सुपेला की छात्रा राशि देवांगन पिता सूर्यकांत देवांगन का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा 6 वी मे हुआ है, शाला परिवार से प्रधान पाठक श्री हितेंद्र साहू,शिक्षक रमेश दुबे, झानेंद्र कुमार,जतीन कुमार, शिक्षिका रीना साहू, कुलेश्वरी साहू, दुर्गेश्वरी, चांदनी साहू, चित्रारेखा, देहुति साहू ने बधाई दी। इस अवसर पर महाश्वेता शिशु मंदिर के प्रधानपाठक हितेंद्र कुमार साहू बताया कि पिछले वर्ष भी महाश्वेता शिशु मंदिर सुपेला से भी विधार्थी का चयन हुआ है और लगातार शाला परिवार का नाम रोशन हो रहा है स्कूल के छात्र-छात्राओं में खुशी व्याप्त है