खास खबर

कलेक्टर ने किया कोमलदेव जिला अस्पताल का औचक निरीक्षणअस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाये उपलब्ध कराने के निर्देश

●यजुवेंद्र सिंह ठाकुर●

कांकेर■ कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने शुक्रवार को प्रातः कोमलदेव जिला चिकित्सालय कांकेर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, जनरल वार्ड, पुरूष एवं महिला वार्ड, डायलिसिस कक्ष, एमआरआई, सीटी स्केन, सोनोग्राफी, एक्स-रे, रेडियोलॉजी, पैथॉलोजी और हमर लैब, सॉइटोलॉजी कक्ष इत्यादि का अवलोकन कर सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जनरल वार्ड में उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हें समय पर खाना खाने तथा डॉक्टरों द्वारा दी गई दवाई को समय पर खाने के लिए समझाईश दिया। अस्पताल में भर्ती मरीज बी.एससी अंतिम वर्ष की छात्रा ज्योति कोरोटी से उपचार के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हे अच्छी पढ़ाई कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीज हंसराज ने व्हील चेयर दिलाने का अनुरोध कलेक्टर से किया, जिस पर उन्होंने शीघ्र व्हील चेयर दिलाने का भरोसा दिलाया। जिला चिकित्सालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों को समय पर तथा ड्रेसकोड में ड्यूटी पर आने के निर्देश दिये गये। सिविल सर्जन डॉ.आरसी ठाकुर को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाये तथा दिन में दो बार शौचालय की सफाई कराई जावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button