खास खबर

छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ मगरलोड ने 21 ए.पी.ओ की बहाली हेतु कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा को सौंपा ज्ञापन

●युगल किशोर साहू●

मगरलोड■ विदित हो कि मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी,तकनीकी सहायक,रोजगार सहायक मनरेगा महासंघ के आव्हान पर 2 सूत्री मांगों को लेकर दिनांक 4-4-2022 से 8/06/2022 तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे केबिनेट मंत्री कवासी लखमा द्वारा शासन की ओर से मध्यस्थता करते हुए मनरेगा महासंघ के सार्वजनिक मंच पर उपस्थित होकर सहायक परियोजना अधिकारीयों की 7 दिवस के भीतर बहाली सहित मनरेगा कर्मचारी संघ की 2 सूत्री मांगों को 3 माह के भीतर पूर्ण किए जाने हेतु आश्वासन दिए जाने के उपरांत मनरेगा महासंघ द्वारा अपनी हड़ताल स्थगित किया गया था किंतु आज पर्यंत तक 21 सहायक परियोजना अधिकारी की बहाली नहीं हुई है जिसके चलते अधिकारी और कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है इसी क्रम में जब कवासी लखमा अपने मगरलोड प्रवास के दौरान पहुंचे तब छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ मगरलोड के कर्मचारी एवं अधिकारियों ने मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपकर बहाली की मांग किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button