खास खबर
प्रदर्शनकरियो ने रोका रास्ता

●युगल किशोर साहू●
छःग.स्कूल कर्मचारियों के द्वारा नियमितीकरण व अन्य मांगों को लेकर दिनभर हंगामा हुआ शिक्षा विभाग द्वारा कर्मचारियों को बताया गया कि 29 को बैठक करके विचार किया जाएगा इस प्रदर्शन में धमतरी जिला के ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्र साहू,जिला सचिव नीलेश कुमार,जिला अध्यक्ष गायक वड एवं सदस्यों राजेश साहू,युवराज यादव,हितेश वारी,अनिता बेर,राजेश नोहर,कवंर नीलेश रगरा व अन्य कर्मचारी शामिल हुये