खास खबर

चोर को पकड़ने में पुलिस की नाकामयाबी,चोर के हौसले बुलंद,कही ऐसा तो नहीं पुलिस और चोर मौसेरेभाई जहां चोर वहा पुलिस नही आई

●कृष्ण कुमार सोंधिया●

वेंकटनगर■ अनुपपुर जिला के तहसील जैतहरी वेंकटनगर जो की मध्य प्रदेश,,छत्तीसगढ़ बार्डर है वेंकटनगर में चोरी के कई मामले सामने आ रहे है चोरी की वारदात आय दिन बढ़ते जा रही है पुलिस प्रशासन चैन की नींद सो रहा मामला यह चौकी प्रभारी रावेंद्र शुक्ला के सानिध्य में वेंकटनगर फॉरेस्ट बेरियल में ही वाहन चेकिंग लगाया जाता है यह घटना उसी फॉरेस्ट बेरियल की है सोमवार की अंधेरी रात को करीबन 11:00 से 12:00 के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया चोरी बड़े प्लानिंग से तिगड़ी लगा कर किया गया चोरी से पहले तीन दिन पहले से फॉरेस्ट कर्मचारी ठेकेदार कमलेश राठौर को बार बार कहा अपना सेंट्रिंग प्लेट,, हावड़ा,, तागाड़ी,, जो भी समान है यह से हटा लो नही तो कल कुछ बात होगी तो मेरी जिम्मेदारी नही है फिर तीसरे दिन चोर और फॉरेस्ट कर्मचारी की मिली भगत से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया सोमवार की रात करीबन 11:00 से 12:00 के बीच में फॉरेस्ट कर्मचारी दारू के नसे में धुत्त रहा सो रहा था फॉरेस्ट कर्मचारी के बगल वाला कमरा में जहां ठेकेदार कमलेश राठौर का लाखों का समान रखा था चोर आता है पिकप गाड़ी लाता है खडी किया कर्मचारी को भनक नही ताला तोड़ता है तोड़ने की आवाज कर्मचारी को भनक नही जोकि बगल के कमरे से चोरी 64 सेंट्रिग प्लेट पांच फावड़ा, दस पन्द्रह तगाड़ी,, पांच बोरी सीमेंट चोर ने पार कर दिया बगल वाले कमरे से फॉरेस्ट कर्मचारी को थोड़ा भी भनक नही सुबह ठेकेदार कमलेश राठौर आता है देखा चोरी हो गया फॉरेस्ट कर्मचारी को पाता नही ठेकेदार को पाता चलने पर पुलिस चौकी वेंकटनगर में लिखित एफ,आई,आर किया गया पुलिस मौके में पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है

हम आपको बता दे की चोरी की वारदात बढ़ते जा रही कई चोरी हो गई पर पुलिस सक्रिय क्यों नही अभी तक एक भी चोर पुलिस के हत्थे नही लगा क्यों जबकि रात दिन पुलिस की गस्त लग रही है पेट्रोलिंग हो रही फिर भी चोरी हो रही कही ऐसा तो नहीं ,,चोर पुलिस मौसेरे,, भाई जहा चोर वहा ,,पुलिस नही आई,, पुलिस तो आपने आप में ही बहुत बिजी है दिन में वाहन चेकिंग से फुर्सत नही रात मे रेत माफियाओं के पीछे भागने से फुर्सत नही पुलिस तो पैसा कमाने के जुगाड से फुर्सत नही तो चोर कहा से पकड़ा आय देखना यह है अपने आप से फुर्सत हो कर चोर को पकड़ पाएगी या नहीं

कौन चोर है कौन साहूकार इसका पता लगा पाएगी कैसे लगाएगी
चोर चोरी से पहले फॉरेस्ट कर्मचारी को दारू पीला कर अंजाम दिया या मिला कर
या फिर मिल जुलकर मिलीभागत से इस वारदात को अंजाम दिया गया
किसके द्वारा और कैसे चोर प्लानिंग तिगड़ी लगा चोरी किया गया

वेंकटनगर पुलिस अपने कामों से फुर्सत होकर चोरों को पकड़ने के लिए सक्रिय होगी या नही

देखते है वेंकटनगर पुलिस चोर पकड़ने में कामियाब होती है या नही

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button