सिलौटी के कोदोरास स्थल में ज्योतिकक्ष निर्माण से अब जलेगा आस्था का दीप

●युगल किशोर साहू●
धमतरी जिले के वि.ख.कुरूद के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-01 के ग्राम सिलौटी में कोदोरास मेला स्थल पर अतिरिक्त ज्योतिकक्ष निर्माण- 5.00 लाख, 5.20 लाख रुपए के सी.सी.रोड निर्माण का भूमिपूजन का कार्यक्रम कार्य सर्वप्रथम पवित्र कोदोरास माई की विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन संपन्न हुवा। तत्पश्चात अतिथियो का हार गुलाल से स्वागत की जिसमें मुख्य अतिथि श्री गोविंद राम साहू सभापति जिला पंचायत धमतरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पवित्र कोदोरास मेला स्थल मांघ पूर्णिमा पर भव्य मेला का आयोजन होता है इसमें क्षेत्र के आसपास ग्रामवासी श्रद्धालु दर्शन एवं मेला का आनंद लेने आते हैं साथ ही चैत्र एवं क्वार नवरात्र में ज्योति विराजित की जाती है ज्योति कक्ष नहीं होने से मंदिर एवं मेला समिति को कठिनाई होती थी जिसके लिए मेला समिति की पदाधिकारि एवं ग्रामवासियों के द्वारा क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू से मांग की जा रही थी।
जो अब पूरा हुआ है इसके लिए सभी को बधाई दी। उक्त स्वीकृति के लिए दलेश्वर साहू जी अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण को धन्यवाद आभार व्यक्त किया,पूर्व विधायक लेख राम साहू को आभार।
अध्यक्ष मुकेश कोसरे ब्लॉक कांग्रेस भखारा), मेला स्थल पर विकास, निर्माण कार्य पर जोर दिया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य पदमा साहू, राजा बंजारे,रोहित सोनवानी,डोमार साहू लोहारपथरा, सरपंच श्रीमती तारा बाई लोधे, मेंला समिति की अध्यक्ष सोमनसाहू,ग्राम पटेल शिवप्रसाद,द्रोणाचार्य, महेश साहू,ग्राम प्रमुख,दुलार सिन्हा,योगेश्वर सिन्हा,महेश साहू पंच कौशल साहू,नरेंद्र यादव,भागवत साहू,भुनेश्वरी, चंद्रिका,नरसिंह तिवारी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।