खास खबर

पुलिस ने ग्राम मोहंदी में सट्टा पट्टी लिखते 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 2120/-रूपये एवं सट्टा पत्ती एवं 01 नग डाट पेन किये जप्त

●राजू साहू●

मगरलोड■ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में एवं अनु.अधि.पुलिस कुरूद श्री अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना मगरलोड पुलिस को मिली मुखबीर सूचना कि एक व्यक्ति ग्राम मोहंदी मे सट्टा खेला रहा कि तस्दीकी व वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ रवाना किये मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम मोहंदी मे संदेही टीकम बंजारे पिता ईश्वर बंजारे उम्र 32 साल साकीन मोंहदी,थाना-मगरलोड,जिला धमतरी को पकडकर विधिवत समक्ष गवाहों के तलाशी ली गई एवं आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 2120/- रूपये एवं सट्टा पत्ती एवं 01 नग डाट पेन किये जप्त थाना मगरलोड मे अप कमांक 155/22 धारा 4 ( क ) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कि गई।

उक्त कार्यवाही में प्रआर.खिनेश साहू आर.विरेन्द्र कुमार सोनकर,सैनिक धर्मराज निषाद का रहा विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button