खास खबर

थाना मगरलोड क्षेत्रांतर्गत ढाबे में शराब पीने का सामान मुहैय्या कराते पाये जाने पर की गई कार्यवाही

होटल ढाबा चेक करने पर शराब पिलाते हुये ढाबा संचालको के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही03 आरोपी गिरफ्तार

●राजू साहू●

मगरलोड■ पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये हैं।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में एवं अनु.अधिकारी पुलिस श्री अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना मगरलोड पुलिस के द्वारा होटल,ढाबा चेकिंग की कार्यवाही करने पर मगरलोड क्षेत्र में ढाबा संचालकों द्वारा ढाबा में कुछ लोगो को बैठाकर शराब पीने के लिए अवैध रूप से पानी डिस्पोजल चखना सुविधा उपलब्ध कराते हुये शराब पिलाते रंगे हाथ पकड़ा गयाः
नाम आरोपी -01. राधेश्याम साहू पिता ओमप्रकाश साहू निवासी बेलरदोना
02. धमेन्द्र निषाद पिता बहुर निषाद उम्र 40 साल निवसी मथुरा नगर मगरलोड
03. टीकाराम मंडावी पिता दीवान सिंह मंडावी उम्र 44 साल निवासी मगरलोड के विरूद्ध थाना मगरलोड मे अपराध क्रमांक 152,153,154 / 22 धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कि गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत,सउनि.धनीराम नेताम,आरक्षक विरेन्द्र सोनकर,गोविंदा धृतलहरे ,संतोष दिनकर,सैनिक महेश सिन्हा धर्मराज निषाद का रहा विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button