खास खबर

एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को दी विदाई

●युगल किशोर साहू●

धमतरी■ पीजी कॉलेज धमतरी में 2 जुलाई को एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई| कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत उद्बोधन किया गया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अतिथियों ने अपने उद्बोधन दी जिसमें संस्था प्रमुख श्रीमती श्रीदेवी चौबे ने अपने उद्बोधन में छात्र छत्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी पूरी लगन के साथ पढ़ाई करोगे, मेहनत करोगे तो आप लोगों को अपनी मंजिल तक जाने से कोई नहीं रोक सकता और आगे कहा कि आप सभी ऊंचे नाम कमाओ ताजी आपके साथ साथ और हमारे महाविद्यालय का भी नाम ऊंचा हो | तत्पश्चात फाइनल ईयर के समस्त छात्र छात्राओं को गिफ्ट देकर विदाई दिया गया कार्यक्रम में संस्था प्रमुख श्रीदेवी चौबे विधि विभाग, अध्यक्ष दुर्गेश प्रसाद, प्रोफेसर पंकज जैन ,प्रोफेसर भारती, प्रोफेसर सपना ताम्रकार, प्रोफेसर कोमल यादव छात्र-छात्राएं योगेश धीवर, युगल किशोर, तरुण सोनकर, सुधीर ,रवि, कुलदीप, अजय सिन्हा, सतीश सिन्हा , प्रेम प्रकाश ,साक्षी साहू, दीपिका गोस्वामी, दामिनी, वैशाली, रेणुका , बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button