खास खबर
लड़ाई झगड़ा करते हुए बटनची चाकू मारने वाले तीन नाबालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

●राजू साहू●
Magarlod◆ करेली चौकी अंतर्गत ग्राम खट्टी में तीन नाबालकों ने पुरानी रंजीस को लेकर एक
नाबालिग के साथ अश्लील गाली गलौज एवं लड़ाई झगड़ा करते हुए बटनची चाकू से वार कर दिया है चाकू से वार करने वाले तीन अपचारी बालकों को आज निरीक्षक दीपा केवट चौकी प्रभारी करेली बड़ी द्वारा अपने स्टाफ के साथ मिलकर पुलिस चौकी करेली बड़ी के ने किया गिरफ्तार अपराध क्रमांक 150/22 धारा 294 ,323,324,34एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत तीन नाबालकों को किशोर न्यायालय धमतरी में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह माना रायपुर में दाखिल किया गया