ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया

●युगल किशोर साहू●
भिलाई■ ज्ञानोदय पब्लिक स्कुल केबिन चरोदा मे शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम भिलाई-3चरोदा के पार्षद डे साहब वर्मा जी एवं विशिष्ट अतिथि के रुप मे समाज सेवी रामकुमार साहू जी तथा महेन्द्र यादव जी उपस्थित थे।सर्व प्रथम माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना की गई।तत्पश्चात बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं कविता की प्रस्तुति दी गई।अतिथि उदबोधन मे डे साहब वर्मा जी ने कहा कि समाज मे शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है तथा शिक्षा के माध्यम से ही मानव जीवन का विकास संभव है।इसी कडी़ मे रामकुमार साहू ने कहा कि शिक्षा को केवल नौकरी पाने तक के अवसर के रुप मे नही देखना चाहिए।शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और शिक्षित बच्चे ही कल के नव राष्ट्र निर्माण के आधार है।महेन्द्र यादव ने शिक्षा के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला।मंच संचालन ज्ञानोदय पब्लिक स्कुल के प्रबंधक दयादास साहू ने तथा आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्या श्रीमती जी.कामेश्वरी ने किया।पिछला शिक्षण सत्र मे कक्षा के.जी.1 से लेकर आठवीं तक प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किए गये बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण महिमा नेताम जी,कुसुम माँझी जी,भावना पटेल जी,सोनम यादव जी,रेखा यादव जी,माधुरी साहू जी उपस्थित थे।