खास खबर
बच्चो को वितरण किये गणवेश,बच्चों के चेहरा खिले व गणवेश पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे

●युगल किशोर साहू●
मगरलोड■ स्कूलों में शिक्षा की नए सत्र की शुरुआत हो गया है। इसी कतार में शनिवार को मगरलोड विकासखण्ड अंतर्गत के नवीन शासकीय प्राथमिक शाला मधुबन पारा रांकाडीह में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अध्ययनरत तमाम छात्र-छात्राओं को पालकों के हाथो गणवेश वितरण किया गया। साथ ही हाथो में गणवेश पाकर स्कूली बच्चो के चेहरो पर काफी मुस्कान देखने को मिला। बता दें की इस विद्यालय में कुल 28 बालक व 22 बालिका अध्ययनरत है जिसको गणवेश वितरण किया गया। गणवेश वितरण करने के अवसर पर शिक्षक रमेश कंवर,छगन लाल विश्वकर्मा व शिक्षिका नरेटी उपस्थित रहे।