मनरेगा योजना में बिना कार्य के मजदूरों की मास्टररोल में उपस्तिथि दर्ज कर 54,000 रुपये का राशि हेराफेरी करने का बड़ा मामला सामने आया है पढ़िये पूरा खबर

●युगल किशोर साहू●
धमतरी/मगरलोड◆ धमतरी जिले के मगरलोड तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़ेंनी में मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए समुदायिक पशु आश्रय स्थल में डबरी निर्माण कार्य, मिट्टी सड़क निर्माण कार्य मुख्य सड़क से गौठान तक 200 मी., ऑक्सीजोन वृक्षारोपण कार्य 5 एकड़ नर्सरी तालाब के पास निर्माण कार्य हुआ है जिसमें कुल 256 मानव दिवस जिसकी राशि 54060 रुपये का होता है जिसमें मजदूरों से बिना कार्य कराएं श्रमिकों का मास्टररोल में राशि का भुगतान एफ.टी.ओ के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में जमा कराया गया है मामले की जानकारी ग्रामीणों को भनक लगती ही गांव में विरोध पनपने पर ग्रामीणों की शिकायत पर सरपंच संगीता ध्रुव ने मनरेगा कार्य में फर्जी उपस्थिति की बात स्वीकार करते हुए 54060 रुपये की राशि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के खाता क्रमांक- 87340100043096 में दिनांक 28/06/2022 को जमा कर दिया है कार्य में पूर्णावृत्ति ना हो इसके लिए जनपद पंचायत मगरलोड द्वारा सरपंच से शपथ पत्र लिया गया है व चेतावनी पत्र जारी किया गया है वही इस मामले में जनपद पंचायत मगरलोड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भगत ने बताया कि ग्राम पंचायत बुड़ेंनी मनरेगा अंतर्गत कराए गए कार्य मनरेगा प्रावधानों की विपरीत है मामले में मनरेगा अधिनियम की धारा 25 के तहत मनरेगा कार्य मे संलिप्त दोषियों से प्रति व्यक्ति 1000 रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया है वही भविष्य में किसी भी प्रकार से ऐसा कृत्य की पूर्णावृत्ति की जाती है तो संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही की जाएगी