खास खबर

कुत्ते के हमले से मृत हुए बंदर का ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार,स्मृति के लिए हनुमानजी का मंदिर निर्माण करने का लिया संकल्प

◆युगल किशोर साहू◆

धमतरी■ धमतरी जिले के भखारा तहसील के ग्राम पंचायत सुपेला मे 3 दिन पहले एक कुत्ते के हमले से बंदर को बड़ी गंभीर चोट आया था जिसे ग्राम के युवाओं ने मानवीय धर्म निभाते हुए ग्रामीण लोग पशु चिकित्सक से इलाज करवा रहे थे और बन्दर की स्वास्थ्य सुधार के लिए लगातार लगे हुए थे मगर कुत्ता की खतरनाक हमला करने की वजह से डॉक्टर की उपचार के बाद भी नहीं बचा पाए और बन्दर की सांस थम गया और मृत्यु हो गया जिसे ग्राम के युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिग्विजय सिंह एवं उनके साथी जतिन साहू,मोहीत यादव,एस. कुमार यादव,निरंजन यादव,ऋषभ निषाद,गोवर्धन साहू,रामसिंग यादव,नोषण साहू,संतराम साहू,अवध राम साहू,जोहतयादव,लखन यादव आदि ने मृत बन्दर की पूजा अर्चना कर विधिवत तरीके से अंतिम संस्कार कर उनके स्मरण के लिए हनुमानजी का छोटा मंदिर निर्माण करने का संकल्प लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button