प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के 3 वर्ष कार्यकाल पूर्ण करने के अवसर पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के सचिव ने ग्राम मोंगरा में किया वृक्षारोपण

◆युगल किशोर साहू◆
धमतरी● छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवम कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम के प्रदेश अध्यक्ष के रूप मे सफलता पूर्वक 3 वर्ष कार्यकाल पूर्ण करने के अवसर पर ग्राम मोंगरा में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के सचिव हेमराज विश्कर्मा ने अपने कांग्रेस साथियों के साथ वृक्षारोपण किया इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के सचिव हेमराज विश्कर्मा ने बताया कि मोहन मरकाम ने जब से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप कार्यभार संभाला तब से कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते हुए विभिन्न चुनावो नगर निगम,नगर पालिका, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी ने जीत का परचम लहराया और हर कार्यकर्ता को सम्मान देने का कार्य किया इस अवसर पर आमनी नागेश साहू सरपंच, सोहन साहू,जगमोहन साहू,नंदू साहू,भरत साहू,गोपाल साहू,कौशल साहू,चंद्रशेखर साहू,दिवाकर सेन,पुष्प कुमार साहू,सूरज साहू,कमलेश साहू, तिमेश साहू,नेतु साहू,लकेश्वर साहू,लक्ष्मीनारायण धरूवा,नरेंद् साहू, दुर्गेश साहू, चित्र सेन,गिरधर साहू ,रानु यादव,टिकु यादव,तिलेन्द् साहू, गनेषु धुरुवा,हेमलाल साहू, जीतू साहू आदि उपस्थित रहे।