सरपंच व पंचायत की मनमानी के चलते गरीब परिवार की घर का बाउंड्रीवाल गिराया पढ़िए पूरा खबर
तहसीलदार के बिना आदेश के गिराया बाउंड्रीवाल

◆युगल किशोर साहू◆
धमतरी◆ धमतरी जिले भखारा तहसील अंतर्गत ग्राम सेमरा बी में मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए गरीब किसान दुर्गेश निषाद के बाड़ी में बने बाउंड्रीवाल को जनप्रतिनिधि द्वारा मनमानी और प्रताड़ित कर मकान मालिक को बिना सूचना दिए जेसीबी से ढहा दिया गया है दुर्गेश निषाद ने बताया कि ग्राम सेमरा के जनप्रतिनिधि द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है मेरे आबादी भूमि जो कि मेरे दादा परदादा पिछले 60-70 वर्षों से बाउंड्रीवाल कर काबिज थे उसे पंचायत ने अतिक्रमण जमीन बताकर सीसी रोड निर्माण के लिए मेरे घर का बाउंड्रीवाल जेसीबी से तोड़ दिया है लेकिन वह जमीन में मेरे दादा परदादा के समय बाउंड्रीवाल करके गुज़र बरस हो रहा था गांव के सरपंच एवं पंच और पंचायत द्वारा मुझे 4 बार नोटिस भेजकर परेशान किया है और मेरे बाउंड्री वाल को तोड़वा दिया है जबकि सरपंच बिंदेश्वरी सिन्हा खुद अतिक्रमण भूमि में निवास करती है मुझे गरीब जानकर कार्रवाई कर रही है वैसे ही अपने अतिक्रमण भूमि को हटाने में कार्रवाई करे मुझे और मेरे परिवार को बहुत परेशानी हो रही है और आर्थिक और मानसिक क्षति हुई है जिसकी शिकायत को लेकर मैं भखारा थाना भी किया हूं लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुआ अगर उचित करवाई नहीं होगा तो मेरे परिवार रोड पर आ जाएंगे जिसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन को भी दी गई है, और आगे कहा कि तत्काल मुझे अगर उचित न्याय नहीं मिलने पर मेरे और मेरे परिवार की किसी सदस्य का अनहोनी हो सकता है उसका जिम्मेवार गांव के जनप्रतिनिधि एवं शासन-प्रशासन होगा| शासन प्रशासन से उचित न्याय की मांग की| बहरहाल इस संबंध में ग्राम पंचायत सेमरा के सरपंच बिंदेश्वरी सिन्हा ने बताया कि दुर्गेश निषाद द्वारा गली में बाउंड्रीवाल आहाता निर्माण किया गया था जो कि अतिक्रमण किया हुआ भूमि में है और गली के हिस्सा में आ रहा था और पंचायत द्वारा सीसीरोड निर्माण कार्य कराया जाना था जिसके चलते पंचायत द्वारा 4 बार नोटिस दिया गया है लेकिन अतिक्रमण नही हटाने पर बाउंड्रीवाल जेसीबी से ढहा दिया गया और सीसी रोड निर्माण किया गया ज्ञात हो कि किसी भी शासकीय भूमि की अतिक्रमण हटाने की आदेश तहसीलदार द्वारा पंचायत को दिया जाता है तब पंचायत द्वारा तहसीलदार के आदेश के साथ कार्रवाई की जाती है लेकिन पंचायत द्वारा राजस्व विभाग के बिना आदेश के बाउंड्रीवाल गिरा दिया गया अब देखना यह है कि ग्राम पंचायत सेमरा द्वारा एक गरीब की बाउंड्रीवाल ढहाकर सी सी रोड निर्माण तो कर लिया लेकिन आगे और निर्माण के लिए कितने लोगों की अतिक्रमण भूमि हटाने की कार्यवाही करता है।