खास खबर

दुर्ग में भव्य भक्ति के साथ 751 वाँ जीवदया मनाया गया

पूरे छत्तीसगढ़ अंचल कि 13 महीनों की गुरु भक्ति तृष्णा को 4 घंटे की गुरु भक्ति समा बांध कर आज जीव दया ग्रुप को तृप्त कर दिया

●रिपुदमन सिंह बैस●

दुर्ग में जैन समाज के युवाओं के द्वारा गौ सेवा का कार्य किया जाता है जो पिछले 8 सालों से लगातार चल रह है।, 751 वाँ जीव दया पूर्ण होने पर भव्यभक्ति का आयोजन किया गया जो रात्रि तक चली जिसमें राजनांदगाँव के गायक भावेश बैद ने भक्ति में समा बांधा

कार्यक्रम के सम्मानीय अतिथि कमल जैन वेलफ़यर बोर्ड इंडिया, समाजसेवी डॉ प्रदीप जैन , पदम जी डाकलिया,इंदरचंद जी लुनिया गौ सेवक, भरत भाई पावरी गौ शाला सेवक का सम्मान ग्रुप के सदस्यों के द्वारा किया गया ,भक्ति के दौरान जो भी सहयोग राशि ग्रुप को प्राप्त हुआ उस राशि का उपयोग बे ज़ुबान जीवों के चिकित्सा कार्य हेतु लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button