देश दुनिया
प्रयास आवासीय विद्यालय कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु 31 जुलाई को परीक्षा जिले के परीक्षार्थी रायपुर एवं जगदलपुर के परीक्षा केन्द्र में होंगे शामिल

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों पर लेटरल इन्ट्री के माध्यम से प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 31 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे से आयोजित की गई है। कांकेर जिले के अभ्यर्थियों के लिए निर्मल हायर सेकेण्डरी स्कूल लालबाग जगदलपुर तथा शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय सड्डू रायपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को उक्त निर्धारित समय के पूर्व उपस्थित होने के लिए कहा गया है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ आवेदन पत्र जमा करने की पावती, आधार कार्ड या अन्य कोई परिचय पत्र तथा अपना नवीनतम फोटो के साथ उपस्थित होने कहा गया है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 29 जुलाई को सहायक आयुक्त कार्यालय आदिवासी विकास विभाग कलेकट्रेड कांकेर से प्राप्त कर सकते हैं।