देश दुनिया

जनपद पंचायत मगरलोड मे नया सीईओ से सचिव संघ ने मुलाक़ात कर गुलदस्ता भेट किया

●राजू साहू●

मगरलोड■  25 जुलाई क़ो सचिव संघ मगरलोड ब्लॉक अध्यक्ष हेम लाल यादव के नेतृत्व में आज नए सीओ सर रोहित बोरझा को जनपद सभा कक्षा में गुलदस्ता भेंट कर बधाई व शुभकामनाएं दी गई प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित रवि साहू सलाहकार, छवि साहू, जिला अध्यक्ष चमपेश्वर यादव, दुष्यंत पटेल, दूजराम ध्रुव, संतुराम साहू , छबीलाल विनायक, ईश्वर साहू, ओम प्रकाश साहू , दूखु राम साहू ,राधेश्याम ध्रुव ,विनोद , उमेंद्र साहू ,नरसिंग़ ध्रुव , अशोक साहू , सेवकराम ,गोपाल सिन्हा, लूमकरण साहू , कमलेश ध्रुव , होरी लाल साहू और मगरलोड के सचिव उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button