प्रेस क्लब कुरुद का होली मिलन समारोह सिर्री में 20 को,शामिल होंगे दिग्गज नेता

●संवाददाता – युगल किशोर साहू ●
कुरुद■ प्रेस क्लब कुरुद के तत्वावधान में 20 मार्च सोमवार को ग्राम सिर्री के बाजार चौक में दोपहर 3 बजे से होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन रखा गया है। इस संगीतमय कार्यक्रम में प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यगण फाग गीतों में नंगाड़ो की थाप में आमंत्रित अतिथियों के साथ एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर प्रेम,समरसता व भाईचारे का संदेश देंगे। इस अवसर पर नवरंग फाग मंडली नारी की मनमोहक प्रस्तुति होगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर होंगे अध्यक्षता नीलम चन्द्राकर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति कुरूद करेंगे। विशिष्ट अतिथि कांति सोनवानी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी तपन चन्द्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद,तेजेन्द्र तोड़ेकर अध्यक्ष आम आदमी पार्टी जिला धमतरी,भानु चन्द्राकर अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति कुरूद,रघुनंदन साहू पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी,भरत नाहर उपाध्यक्ष जिला काँग्रेस कमेटी धमतरी,डीलन चन्द्राकर अध्यक्ष सरपंच संघ जिला धमतरी,थानेश्वर तारक महामंत्री किसान काँग्रेस छग.,सुमन सन्तोष साहू,सभापति जिला पंचायत धमतरी,गौकरण साहू भाजपा जिला उपाध्यक्ष धमतरी,झागेश्वर ध्रुव पूर्व अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति कुरूद, डॉ. लोकेश साहू जनपद सदस्य जनपद पंचायत कुरूद,धरम पाल साहू कृषि सभापति जनपद पंचायत कुरूद,बसन्त साहू पूर्व अध्यक्ष,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरूद,पुष्पेंद्र साहू अध्यक्ष भाजपा मंडल सिर्री, त्रिलोचन साहू अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा सिर्री मंडल, रोशन चन्द्राकर अध्यक्ष सोसाइटी भाठागांव,अमरजीत सिंह गुरुदत्ता सरपंच ग्राम पंचायत सिर्री,चन्द्रहास श्रीवास उपसरपंच ग्राम पंचायत सिर्री,सालिकराम साहू ग्राम पटेला,जयराम साहू अध्यक्ष ग्राम समिति सिर्री,सोहेंद्र सिंह गुरुदत्ता पूर्व सरपंच सिर्री आदि की आवश्यक रूप से उपस्थिति रहेगी।
इस गरिमामयी आयोजन को पूरी भव्यता प्रदान करने प्रेस क्लब कुरूद के संरक्षक बसन्त ध्रुव व शंकर रात्रे,अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, उपाध्यक्ष गोकुलेश सिन्हा,महासचिव अश्विन ठोकने,सचिव पामेश देवांगन,सहसचिव दिलीप साहू ,कोषाध्यक्ष तुलसी साहू,मीडिया प्रभारी मुकेश कश्यप, मोहन साहू, प्रदीप गंजीर,थानेश्वर साहू,तिजेंद्र साहू, दिलीप जादवानी, रिखीराम साहू,लोकेश्वर साहू, टोमेश्वर साहू सहित प्रेस क्लब के समस्त कार्यकारिणी सदस्यगण तैयारी में जुटे हुए है।