तहसील साहू समाज भखारा ने कर्मा जयंती पर निकाली सामाजिक समरसता रैली

●संवाददाता – युगल किशोर साहू●
कुरुद■ नवगठित तहसील साहू संघ भखारा ने कर्मा जयंती के पूर्व तहसील स्तरीय सामाजिक समरसता बनाने हेतु बाइक रैली की जिसका शुभारम्भ तहसील साहू समाज भवन भखारा में मां कर्मा की पूजा अर्चना कर तहसीलाध्यक्ष भखारा ने सामाजिक ध्वज दिखाकर व उपाध्यक्ष मीलू राम साहू महिला उपाध्यक्ष दमयंती साहू ने तिलक लगाकर तहसील युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजू साहू के नेतृत्व में रवाना किया जिसका त्रिकुटी धाम परिक्षेत्र कोसमर्रा में परिक्षेत्र अध्यक्ष रामचन्द्र साहू ने स्वागत किया पश्चात गुजरा ग्रामीण जिप सदस्य गोविंद साहू ने स्वागत किया और रैली डोमा परिक्षेत्र कोषाध्यक्ष राकेश साहू, कोर्रा परिक्षेत्र में नीलमणी साहू तर्रागोंदी (पचपेड़ी) परिक्षेत्र उपाध्यक्ष चमन साहू ने स्वागत किया रामपुर गाड़ाडीह होते हुए सेमरा पहुंचा जहा परिक्षेत्र अध्यक्ष होमेंद्र साहू ने अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ स्वागत कर यात्रा नगर परिक्षेत्र भठेली में भ्रमण करते नगर परिक्षेत्र भखारा पहुंचा जहा अध्यक्ष जितेंद्र साहू ने स्वागत करते हुऐ सभी युवा साथियों को बधाई व शुभकामनाए प्रेषित किया चर्चा के दौरान युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजू साहू ने कहा की मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और बिना समाज के व्यक्ति का कोई अस्तित्व नहीं है चाहे कोई भी समाज हो अपनी संस्कृती,सभ्यता, एवम मूल उद्देश्यों को कभी नहीं भूलना चाहिए,संत माता कर्मा का जीवन हमेशा त्याग,तपस्या, दयालुता,परोपकार,सेवा की प्रतिमूर्ति रही हैं जिन्होंने अपने जीवन काल में प्रेम और सद्भाव को उद्देश्य मानते हुए कितने भी त्रिस्कर के बाद भगवान जगन्नाथ को खिचड़ी खिलाकर ये मानव समाज को संदेश दिया की सेवा,धर्म सद्भाव मानव जीवन में बहुत ही आवश्यक है आज इस बाइक रैली के माध्यम से पूरे क्षेत्र में मां कर्मा के संदेश को प्रसारित करने पूरे तहसील परिक्षेत्र के सभी गांव से युवाओं की फौज बड़े उत्साह के साथ संत माता कर्मा की,जय साहू समाज की जय,सर्व समाज की जय,दानवीर भामाशाह की जय,राजिम माता की जय घोष के साथ 50से 60किलोमीटर की यह सामाजिक समरसता यात्रा सम्पन्न हुई है।इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष गणेश साहू,सचिव जितेंद्र साहू,शिक्षक दयालु साहू, सोमनाथ साहू,महेंद्र साहू,विनोद साहू,लोकेंद्र साहू,पुखराज साहू,गैंदलाल साहू,घनश्याम साहू,डॉ गिरवर साहू,मनोज साहू, केशू साहू, देवेंद्र साहू, पप्पू साहू, मनीष साहू, शशी साहू, गीतेंद्र साहू, धर्मेंद्र साहू,अमित साहू, हिमाचल साहू, विवेक साहू, कीर्तन साहू, रोमलाल साहू, चुम्मन साहू सहित तहसील क्षेत्र सैकड़ों युवा वा समाज सेवक शिवनारायण व अन्य समाज सेवक एवम सामाजिक जन सम्मिलित हुए।