थाना भखारा द्वारा धोखाधड़ी के मामले में अभी तक नही की गई एफआईआर दर्ज,मामला दर्ज न होना संदेह के घेरे में लिप्त…

●संवाददाता – युगल किशोर साहू●
कुरुद■ जिले के थाना भखारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम- देवरी के कृषक राजकुमार पटेल व बीरेंद्र कुमार पटेल के साथ कृषि भूमि के खाता विभाजन के दौरान हक त्यागनामा निष्पादन में धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है कृषक राजकुमार पटेल व बीरेन्द्र कुमार पटेल द्वारा थाना भखारा में अपने ऊपर हुए धोखाधड़ी के लिए दिनांक – 17/01/23 को लिखित शिकायत प्रस्तुत किया गया है जिस पर कृषक राजकुमार व बीरेन्द्र पटेल ने बताया कि उपपंजीयक कार्यालय कुरुद में हक त्यागनामा निष्पादित करने में हमारे जगह पर किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा करके हक त्यागनामा निष्पादित करवा लिया गया है जिसकी लिखित शिकायत देने के बाद भी थाना भखारा द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं कि गयी है थाना भखारा के जांच अधिकारी व थाना की कार्यवाही संदेहस्पद है जिसकी विभागीय कार्यवाही हेतु तैयारी कर रहे है।