कर्मा जयंती पर साहू समाज भखारा में तहसील स्तरीय विशाल बाइक रैली कल

●संवाददाता – युगल किशोर साहू●
कुरुद■ साहु समाज की अधिष्ठात्री देवी संत माता कर्मा जयंती एकादशी पापमोचनी के अवसर पर 18 मार्च को मनाया जाना है उसके एक दिन पूर्व तहसील साहू समाज भखारा एवम युवा प्रकोष्ठ द्वारा तहसील स्तरीय बाइक रैली का आयोजन किया जा है जो कि तहसील क्षेत्र के सभी परिक्षेत्र मुख्यालय नगर परिक्षेत्र भखारा-भठेली से प्रारंभ होकर त्रिकुटी धाम परिक्षेत्र कोसमर्रा,डोमा परिक्षेत्र, कोर्रा परिक्षेत्र,तर्रागोंदी पचपेड़ी परिक्षेत्र,सेमरा परिक्षेत्र में भ्रमण करते हुऐ भखारा- भठेली में सम्पन्न होगा दिनांक – 17 तारीख,दिन – शुक्रवार को दोपहर 1 बजे तहसील साहू समाज भवन भखारा से मां कर्मा की पूजा अर्चना कर यह रैली प्रारंभ होगी अतः सामाजिक सभी परिक्षेत्र व ग्रामीण पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवम युवा प्रकोष्ठ के सभी युवा साथी अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हो तहसील साहू समाज भखारा अध्यक्ष कामता साहू एवम युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजू साहू ने अपील की है ।