ओबीसी संयोजन समिति ने रंग गुलाल उड़ेल धुमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

●संवाददाता – युगल किशोर साहू●
धमतरी■ ओबीसी संयोजन समिति छ.ग.(रजि.) धमतरी जिला के तत्वाधान में दिन शनिवार को साहू समाज भवन बांसपारा धमतरी में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाए गए। इस दौरान खूब रंग-गुलाल उड़े,गीत संगीत के साथ ही कविता और विचारों से कार्यक्रम कार्यक्रम में समा बंध गयेे,सभी ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर होली की बधाई देते हुए अपने विचार भी व्यक्त किए. इस अवसर पर समिति के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने अन्य पिछड़ा वर्ग समाज को एकत्रित कर मजबूत संगठन बनाने के लिए सदस्यता अभियान को गांव और मोहल्ला तक ले जाने और ओबीसी के प्रत्येक व्यक्ति को समिति के उद्देश्य से अवगत करवा कर आजादी की दूसरी संघर्ष में शामिल करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय प्रचारक टिकेश्वर, समारू सिन्हा चोवा राम ने समिति की उद्देश्य को पूरा करने संगठन की आगामी कार्य योजना को अमली जामा पहनाने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा किया | दाऊ लाल, जीवराखन, शैलेंद्र, राधेश्याम, युवराज, चेतन, राम विशाल ने भी समारोह में शामिल समाज के लोगों का आभार जताया कार्यक्रम का संचालन षडानन्द, गजाधर यादव ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में कोषाध्यक्ष नोहर लाल साहू, शैलेंद्र साहू प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ, प्रदेश उपाध्यक्ष एस.एल. साहू समारु सिन्हा जिला प्रभारी, चोवा राम ज़िला अध्यक्ष, संरक्षक राम विशाल, संगठन मंत्री राधेश्याम, युवराज, चेतन, लूकेश, प्रदीप विश्वकर्मा, नीलेश्वर अयोध्या पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष जीवराखन मगरलोड, षडानंद भखारा, गजाधर यादव धमतरी, खेमन साहू कुरूद धनऊ यादव, आशीष साहू, तीरथ निषाद, राधेश्याम निषाद, अशोक मेश्राम, रविंद्र कुमार, कुशराज सोन, यवन लाल,महेंद्र कुमार, दिनेश, राजनंदन सिन्हा,धर्मेंद्र कुमार,ढाल सिंह देवांगन,रोमन निषाद,हरि राम,रामनारायण,सेवक पटेल,शत्रुघ्न लाल,तीरथ निषाद आदि सदस्य मौजूद रहे|