खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरेटॉप न्यूज़देश दुनिया

विधायक की अनुशंसा से डुबान क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में बनेगा बाजार शेड निर्माण

●संवाददाता – युगल किशोर साहू●

धमतरी■ धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंचल में निरंतर विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति विधायक की अनुशंसा से मिल रही है, क्षेत्र विकास में सदैव तत्परता के साथ जन हितैषी सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य करती आ रही है, विधायक के सतत प्रयास से निरंतर क्षेत्र में निर्माण कार्य हो रहे हैं, नितप्रतिदिन जनता की सेवा में समर्पित क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू क्षेत्र में विकास कार्य के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है, कुछ दिनों पूर्व ही विधायक के द्वारा श्रद्धा भक्ति आस्था का केंद्र देवगुड़ी निर्माण की स्वीकृति दिलाई थी और अब पुनः गंगरेल बांध डुबान क्षेत्र के विकास कार्य के लिए निरंतर सक्रियता से कार्य कर रही विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने प्राचीन स्मरणीय स्थल गांधी मंदिर के पास ग्राम सटियारा ग्राम पंचायत कोडे़गांव रैय्यत मे बाजार शेड निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत अरौद डु के ग्राम उरपुटी में बाजार शेड निर्माण कार्य एवं गंगरेल बांध से लगे ग्राम कसावही में बाजार शेड निर्माण कार्य की स्वीकृति विधायक की अनुशंसा से मिली है। निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर डुबान क्षेत्र के क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है और हर्ष‌ व्याप्त है, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत के सदस्य गण एवं ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button