विधानसभा घेराव में पिथौरा मंडल से 500 लोग होंगे शामिल

●ब्यूरो चीफ रिपोर्ट●
पिथौरा■ मोर आवास मोर अधिकार को लेकर विधानसभा घेराव में रायपुर पहुंचने पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल ने पिथौरा मंडल कार्यसमिति के सदस्यों की बैठक ली । जहा अधिक से अधिक संख्या में विधानसभा घेरने पिथौरा मंडल से 80 गाड़ियों में 500 लोगो के घेराव में शामिल होने सूची तैयार की गई। बैठक प्रभारी शंकर अग्रवाल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी का अतिमहात्वपूर्ण आंदोलन है जिसमें आवास से वंचित लोगो के हक के लड़ाई के लिए अधिक से अधिक संख्या में विधानसभा घेराव करने पहुंचना है।
बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा महामंत्री आशीष शर्मा अशोक चौधरी शशि डडसेना हरजिंदर सिंह पप्पू अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रियरंजन कोसरिया युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी मनोमोहन जैन दुलीकेशन साहु युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय पटेल किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अजय डडसेना मुख्य रूप से उपस्थित थे।