खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरेटॉप न्यूज़देश दुनिया

ग्राम सिवनीकला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

●संवाददाता – युगल किशोर साहू●

कुरुद■   ग्राम सिवनीकला में 6 मार्च को एक दिवसीय निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वर्गीय शांति बाई चंद्राकर की पुण्य स्मृति दिवस में सागर गौशाला केंद्र में चंद्राकर परिवार द्वारा आयोजित किया गया।
जिसमें जिला एवं कुरूद ब्लाक के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम पहुंची । खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यू. एस . नवरत्न के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन हुआ उन्होंने बताया कि इस शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ , स्त्री रोग विशेषज्ञ , डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन, नाक ,कान ,गला रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सा एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथैरेपी विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी।
सिविल अस्पताल ब्लॉक कुरूद के स्वास्थ्य अधिकारी एवं सभी कर्मचारियो का भरपूर सहयोग रहा ।
इस शिविर में कुल 305 मरीज आए जिनमें 245 मरीजों का बीपी और शुगर जांच किया गया जिसमें डायबिटीज के 45 मरीज और हाई ब्लड प्रेशर के 74 मरीज चिन्हांकित किये गए। शिशु रोग के 24 ,हाथ पैर दर्द से संबंधित 70 मरीज , सामान्य सर्दी खांसी के 52 मरीज , हड्डी रोग से संबंधित 30 मरीज, आंख से संबंधित कुल 32 मरीज देखे गए जिनमें 13 को मोतियाबिंद के लिए चिन्हांकित किया गया । दंत रोग के 30 मरीज और नाक कान से संबंधित 17 मरीज अंकित किए गए और सभी का समुचित उपचार भी किया गया।
इस शिविर में जांच के लिए आए हुए ग्रामवासियों के लिए बैठने का समुचित व्यवस्था किया गया था। आयोजनकर्ता चंद्राकर परिवार द्वारा मरीजों के सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया। टीम द्वारा व्यवस्थित ढंग से पर्ची काउंटर महिला – पुरुष अलग-अलग एवं बीपी शुगर जांच एवं हाइट जांच और काउंसलर के द्वारा संबंधित विशेषज्ञ के पास मरीजों को भेजा गया। जिससे स्वास्थ्य शिविर सुचारू ढंग से संचालित हुआ। आयोजनकर्ता टकेश्वर चंद्राकर , टेकराम चंद्राकर एवं केवल चंद्राकर और उनके समस्त परिवार का आभार जताया । चंद्राकर परिवार द्वारा स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया। साथ ही सिविल अस्पताल कुरूद के लिए 5 नग सीलिंग पंखे एवं इंडक्शन चूल्हा हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर सिवनी कला के लिए सेवार्थ प्रदान किया गया जिसके लिए चिकित्सा अधिकारी महोदय ने आभार जताया।
अंत में दाऊ टेकराम चंद्राकर ,टकेश्वर चंद्राकर एवं दाऊ केवल चंद्राकर ने जिला एवं ब्लॉक से पधारे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जनों का हृदय से आभार जताया और उन्हें धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपना अमूल्य समय आज के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में दिया एवं जनसमूह को समुचित लाभ हम दे पाए । विशेष रूप से खंड शिक्षा अधिकारी डॉ यू.एस. नवरत्न और कर्मचारियों द्वारा शिविर बेहतर ढंग से संचालित किया। समस्त ग्रामवासियों ने भी इस शिविर का लाभ लिया एवं सराहना किया और चंद्राकर परिवार को धन्यवाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button