शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला नवागढ़ तीन बच्चो का राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2022-23 में चयन

●संवाददाता -जागेश्वर दास महन्त●
नवागढ़■ विकासखंड नवागढ़ के मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला नवागढ़ के तीन बच्चों का चयन राष्ट्रीय प्रतिभा खोज में हुआ l
उक्त परीक्षा में कक्षा आठवीं के अध्ययनरत 21 विद्यार्थी द्वारा इस परीक्षा में शामिल हुए ,परीक्षा केंद्र कन्या उमावि जांजगीर में बच्चों ने परीक्षा दिलाया
बच्चों की इस सफलता पर डाइट परिवार से सभी सहायक प्राध्यापक के अलावा , विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे जी, बीआरसी श्रीमती ऋषि कांता राठौर मैम और सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री तरुण साहू जी, श्री संजय देवांगन जी और श्री इंद्रमणि सिंह सहित सभी संकुल और विकासखंड स्थित सभी शिक्षक साथियों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई संदेश दिया गया l
विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे सर द्वारा विद्यालय पहुंचकर बच्चों को मिठाई खिलाकर बच्चों को बधाई दिए जिससे बच्चे बहुत प्रसन्न हुए l अपने कक्षा में शुरू से मेधावी रहे कक्षा आठवीं से रीना पंकज, चैतन्या कहरा और चांदनी साहू का चयन राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में हुआ है l इस परीक्षा में चयन के बाद कक्षा 9 से 12 तक प्रतिमाह 1000 रू अर्थात 12000 रु सालाना 4 साल तक बच्चों को शासन की ओर से छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किया जाएगा l निश्चित रूप से यह बच्चों की शिक्षा को और बेहतर बनाएगा l प्रधान पाठक श्री दिलीप कुमार यादव और संकुल समन्वयक श्री आर के जलतारे द्वारा सफलता का श्रेय बच्चों की मेहनत और साथी शिक्षक श्री लव कुमार कटकवार और यामनी चंद्राकर और निशा राठौर मैम के कुशल मार्गदर्शन को दिया l संकुल समन्वयक श्री आर के जलतारे जी ने बताया कि यह विद्यालय का पहला प्रयास था जिसमें पूरे विकासखंड से शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक साथ के 3 बच्चों को सफलता मिली है, अगले शिक्षा सत्र में और भी हम इस पर कड़ी मेहनत करेंगे, और बड़ी संख्या में बच्चों को इसका लाभ दिलाएंगे l
विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे सर ने बच्चों की लगन और मेहनत का तारीफ करते हुए उन्हें आगे बढ़ते हैं रहने की शुभकामना दी l
तीनों बच्चे बहुत कठिन विषम परिस्थितियों में अपना अध्याय अध्ययन अध्यापन कर रहे हैं कुमारी रीना पंकज, कुमारी चांदनी साहू दोनों के पिताजी मजदूर हैं, वही चैतन्या कहरा घर परिवार से दूर नवागढ़ में रहकर पढ़ाई कर रही है l
निश्चित रूप से यह बच्चे आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे l पूरे विकासखंड में इस उपलब्धि को लेकर हर्ष व्याप्त है l