खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरेटॉप न्यूज़देश दुनिया
लटेरी एसडीएम पर लगे गंभीर आरोप…. पंचायत सचिव से मारपीट करने के लगे हैं आरोप… सचिव संघ ने कलेक्टर के नाम जनपद सीईओ को सौंपा ज्ञापन।

●ब्यूरो चीफ रिपोर्ट●
लटेरी एसडीएम हर्षिल चौधरी पर गंभीर आरोप लगे हैं आज पंचायत सचिव संघ ने कलेक्टर के नाम जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन के माध्यम से पंचायत सचिव संघ ने एसडीएम हर्षल चौधरी पर कार्रवाई करने की मांग की है मामला ग्राम पंचायत मसूडी के पंचायत सचिव जगदीश धाकड़ से मारपीट का है पंचायत सचिव ने लटेरी एसडीएम हर्षल चौधरी पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं इस मामले को लेकर आज पंचायत सचिवों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कलम बंद हड़ताल शुरू कर दी है इस मामले को लेकर लटेरी एसडीएम हर्षल चौधरी ने कहा है कि पंचायत सचिव पर लगभग साढे चार लाख रुपए का गबन निकल रहा है जिसकी जांच मेरे द्वारा की जा रही है इसी मामले को लेकर पंचायत सचिव द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं हालांकि मेरे द्वारा पंचायत सचिव के साथ ऐसा कुछ नहीं किया गया है।