खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरेटॉप न्यूज़देश दुनिया

महिला दिवस पर ग्राम पिलवापाली में विशेष शिविर आयोजित

पिथौरा के न्यायाधीश प्रतीक टेम्भुरकर ने कानून की जानकारी दी

●संवाददाता – स्वप्निल तिवारी●

पिथौरा■  अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर स्थानीय व्यवहार न्यायालय द्वारा महिला संबंधित विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पिलवापाली में आयोजित उक्त शिविर में न्यायाधीश प्रतीक टेम्भुरकर सहित खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्रीमती तारा अग्रवाल व महिला बाल विकास सुपरवाइजर संगीता साहू मौजूद थे ।

इस अवसर पर न्यायाधीश श्री टेम्भुरकर द्वारा महिला सशक्तिकरण का आशय वर्णित कर स्पष्ट किया कि जिस समाज में महिला जितनी सुरक्षित एवं स्वतंत्र होगी, उस समाज में महिला उतनी ही सशक्त होगी। साथ ही यह भी बताया कि महिलाओं को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों दोनों के प्रति ही निरंतर जागरूक रहने की आवश्यकता है।

उन्होंने अपने उद्बोधन में महिलाओं से संबंधित कानूनी जानकारी जैसे-घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा, दहेज निवारण कानून, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडऩ अधिनियम, गर्भधारण पूर्व व प्रसव निदान(पी.एन.डी.टी.) एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एसिड अटैक, मातृत्व लाभ अधिनियम, बलात्कार एक अपराध, रखरखाव कानून व नि:शुल्क विधक सहायता से संबंधित जानकारी दी गयी।

डॉ तारा अग्रवाल ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे शासकीय योजनाओं की जानकारी दी साथ ही महिला बाल विकास सुपरवाइजर संगीता साहू ने महिलाओं के प्रति विभाग की गतिविधियों की जानकारी साझा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button