युवा मोर्चा ने विधानसभा घेराव को लेकर बनाई रणनीति
नवनियुक्त प्रभारियों का हुवा स्वागत

●ब्यूरो चीफ रिपोर्ट●
महासमुंद■ मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी 15 मार्च को विधानसभा घेराव कार्यक्रम एवं भाजयुमो के आगामी कार्ययोजना को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महासमुंद की कार्यसमिति बैठक जिलाध्यक्ष जसराज चंद्राकर बाला की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई।
नवनियुक्त संभाग प्रभारी रोहित महेश्वरी जिला प्रभारी सत्यप्रकाश सिन्हा सह प्रभारी मनीष देवांगन का युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने किया जोशीला स्वागत।
सर्वप्रथम अतिथि भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर भाजयुमो के रायपुर संभाग प्रभारी रोहित महेश्वरी महासमुंद जिला प्रभारी सत्यप्रकाश सिन्हा सहप्रभारी मनीष देवांगन वरिष्ठ नेता मोती साहू, संदीप दीवान, सतपाल सिंह पाली, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी विकास चंद्राकर विशेष आमंत्रित सदस्य आलोक त्रिपाठी प्रकाश पटेल हनी गंभीर
ने भारत माता, पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया । स्वागत भाषण देते हुए जसराज चंद्राकर बाला ने भाजयुमो के द्वारा किए गए कार्यों का वृत्त प्रस्तुत किया तथा प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प युवा मोर्चा के साथियों से लेने का आह्वान किया ।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर ने कहा कि युवा मोर्चा भाजपा की रीड की हड्डी है । युवा मोर्चा की ताकत से ही भाजपा की फिर से छत्तीसगढ़ में सरकार बनेगी । भाजयुमो के रायपुर संभाग प्रभारी रोहित महेश्वरी ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अब भाजयुमो कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ कार्य करते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना है । भाजयुमो जिला प्रभारी सत्यप्रकाश सिन्हा ने कहा कि युवा मोर्चा संगठन को बूथ लेवल पर मजबूत करना है । कार्यक्रम में संचालन का कार्य जिला महामंत्री नितिन जैन एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री दिनेश रूपरेला ने किया ।
भाजयुमो की बैठक में, जिला पदाधिकारी ब्रम्हानंद पटेल, आनंद साहू, विजय नायक, देवेन्द्र चंद्राकर, नरेंद्र सिंह, राहुल साहू, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गण विजय पटेल, रवि फरोदिया ,मनीराम निषाद, अरविंद मिश्रा, यशवंत साहू, भुवनेश्वर लोधी, नारायण तांडी,अमन वर्मा, माधव मांझी, दुर्गाशंकर दुबे,कादर राजपूत, गौरीशंकर पटेल, हीरा साहू,विकास अग्रवाल, सुमित जैन, कुशाल ठाकुर, प्रकाश पटेल सहित अन्य युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।