मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर की दो मनचला युवक ने कर दी पिटाई…चिकित्सा क्षेत्र में फैली सनसनी

●ब्यूरो चीफ – युगल किशोर साहू●
सूरजपुर■ सूरजपुर जिले के जिला अस्पताल के आपातकालीन विभाग (Emergency dept ) में पदस्थ व ड्यूटी में तैनात डाॅ. अनीश सिंह को दो मनचले अपराधी प्रवृत्ति के दो बदमाश जिसका नाम सौरभ जिंदिया और नीरज जिंदिया बताया जा रहा है जिसने मरीजों के ईलाज के दौरान चिकित्सक डाॅ. अनीश सिंह जी की पिटाई कर जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है यह जानकारी मिलते ही मानवाधिकार आयोग से चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.मधुप और पूरा छत्तीसगढ़ चिकित्सक समाज इस खबर को सुनकर आश्चर्यचकित हो गयी है और निंदा करने लगे है इस संबंध में डॉ. मधुप ने बताया कि होली जैसे पर्व के दिन आनंद लेने के बजाय यदि कोई चिकित्सक मानव सेवा में लगा हो और उस पर इस प्रकार की घटना घट जाए तो वास्तव में यह दिल दहलाने के साथ मनोबल तोड़ने जैसी घटना होती है।मैं इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं तथा सीसीटीवी में कैद अपराधियों की पहचान कर कठोर से कठोर सजा देकर पीड़ित चिकित्सक को न्याय दिलाने के लिए जिला प्रशासन और छत्तीसगढ़ राज्य सरकार से मांग करता हूं ताकि भविष्य में ऐसे मनचले अपराधियों का मनोबल इस तरह की घटना को अंजाम देने का हिम्मत दोबारा न हो सके साथ ही सभी राज्यों के IMA तथा केंद्रीय IMA दिल्ली से स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए केंद्र सरकार से IMS(Indian Medical Service) Cadre के गठन की मांग रखने की अपील करता हूं ऐसी घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में नहीं हो इसके लिए सूरजपुर जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन से सभी सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा के पक्के इंतजाम करने की भी अपील करता हूं ताकि चिकित्सक भयमुक्त माहौल में अपने मरीजों का बेहतर ईलाज मुहैया करा पाए।